बलरामपुर
*अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली गैसड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*
बलरामपुर
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* द्वारा थाना कोतवाली गैसड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा थाना परिसर, थाना कार्यालय, थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि को चेक किया गया। महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों से ड्यूटी के संबंध में जानकारी ली गई।
तत्पश्चात महोदया द्वारा बॉर्डर पेट्रोलिंग व ऑपरेशन कवच को लेकर अधिकारी/ कर्मचारी गण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीमा पर संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गण को देने हेतु निर्देशित किया गया।
