बलरामपुर

04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 2000 रु0 बरामद

बलरामपुर

*थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 2000 रु0 बरामद*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर के कुशल नेतृत्व में-

थाना को0 नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/23 धारा 379IPC में प्रभावी कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री विमलेश सिह थाना को0 नगर लबलरामपुर एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्री श्यामलाल यादव बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरी गई मोटरसाइकिलों की तलास कर 04 नफर अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 2000 रु बरामद होने पर अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजी0 मु0अ0सं0 195/2023 धारा 379 भदवि0 में धारा- 411/413/420 भादवि की बढ़ोत्तरी व मु0अ0सं0 256/23 धारा 380 IPC पंजीकृत है में धारा 411 भादवि में बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. सोनू कन्नौजिया पुत्र बुधई राम नि0 ग्राम गैजहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
2. सगुन सिहं उर्फ प्रियांशु प्रताप सिंह पुत्र स्व0 कमलेश प्रताप सिंह नि0 -मो0 भगवतीगंज थाना को0नगर बलरामपुर
3. शिवम जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र राम सहाय नि0मो0 नील कोठी थाना को0देहात जनपद बलरामपुर
4. अशोक यादव पुत्र राकेश यादव नि0ग्राम विशुनीपुर भगवतीगंज थाना को0नगर जपनद बलरामपुर

*बरामदगी- 02 अदद मोटरसाइकिल-*
1. मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट को चेक किया गया तो पेन्ट से UP47X2006 नम्बर अंकित है जिसको परिवहन ऐप पर चेक किया गया तो संदीप मिश्रा के नाम एग्रीकल्चर ट्रेक्टर अंकित, अपाची की चेचिस नम्बर से परिवहन एप पर चेक किया गया तो चेचिस नं0 MD637AE70J2L15965 सर्वेश यादव S/O बड़ेलाल यादव नि0 पहलवारा बलरामपुर अंकित है जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP47 U6697 टी वीएस अपाची से सम्बन्धित मु0अ0सं0 195/23 धारा 379IPC पंजीकृत है में धारा 411/413/420 भादवि बढ़ोत्तरी
2. प्लेटिना मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट को चेक किया गया तो उसकी नम्बर प्लेट पर पेन्ट से UP46Q1912 अंकित है जिसको परिवहन एप पर चेक किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन मो0 इसरार खां इनफील्ड बुलेट मोटर साईकिल अंकित है चेचिस नं0 MD2B77AX4LRG99414 को परिवहन एप पर चेक किया गया तो रजिस्ट्रेसन नं0 UP 47 Y8105 व वाहन स्वामी रवी गुप्ता S/O वृजकिशोर गुप्ता नि0मो0 नया पड़ाव गुड़ मण्डी PS नगर को0 बलरामपुर अंकित है से सम्बन्धित मु0अ0सं0 204/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है में धारा 411/413/420 भादवि बढ़ोत्तरी
3. बरामद 2000/ रुपये की एक सफेद प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में सील सर्वमोहर अन्दर सम्बन्धित मु0अ0सं0 256/23 धारा 380 IPC पंजीकृत है में धारा 411 भादवि बढ़ोत्तरी

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी:-*
1. निरीक्षक श्री श्यामलाल यादव प्रभारी स्वाट टीम बलरामपुर
2. उ0नि श्री सैयद खादिम सज्जाद स्वाट टीम बलरामपुर
3. हे0का0- देवेन्द्र कुमार स्वाट टीम बलरामपुर
4. हे0का0- पवन कुमार स्वाट टीम बलरामपुर
5. का0 अखिलेश कुमार स्वाट टीम बलरामपुर
6. का0चालक सुशील कुमार स्वाट टीम बलरामपुर
7. उ0नि0 श्रवण चन्द सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर
8. उ0नि0 श्री श्रवण वर्मा थाना को0 नगर बलरामपुर
9. हे0का0- सिद्वनाथ यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
10. हे0का0 दिलदार अली थाना को0 नगर बलरामपुर
11. का0 शशिकान्त थाना को0 नगर बलरामपुर
12. का0 श्याम बहादुर शर्मा थाना को0 नगर बलरामपुर

*सोशल मीडिया सेल*
*बलरामपुर*

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button