बलरामपुर
*गुमशुदा को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया*
नसरीन बानो उम्र 23 वर्ष पुत्री मसीहुद्दीन नि0ग्राम चिचूड़ी सहगिया थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर दिन में गायब हो गयी थी जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी ।
थाना गैड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा *नसरीन बानो* उपरोक्त को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद करके उसके माता/पिता को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम –
1. उ0नि0 अविरल शुक्ला
2. का0 देवाशीष मिश्रा
3. का0 सुधांशु उपाध्याय
4. म0का0 धनमाया
