बलरामपुर
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री केशव कुमार* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर *श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में-
थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मामला सं0 1485/06/05 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित नफर वारन्टी घनश्याम पुत्र बाबूलाल निवासी नई बाजार थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*नाम पता वारन्टी*
1. घनश्याम पुत्र बाबूलाल निवासी नई बाजार थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र 45 वर्ष
*पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 श्री रमेश यादव
का0 विकास गुप्ता
![ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।](https://www.crimeweek.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210712-WA0152-1.jpg)