*महिला थाना द्वारा पारिवारिक विवाद का हुआ सफल निस्तारण*
बलरामपुर
आवेदिका सावित्री पत्नी शिवपूजन थाना ललिया जनपद- बलरामपुर , द्वारा महिला थाना ,जनपद बलरामपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिसमें पति शिवपूजन पुत्र बेचन व सास रामावती पत्नी बेचन थाना – ललिया जनपद- बलरामपुर द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करके आवेदिका को प्रताड़ित किया जाता है। व आवेदिका के साथ गाली – गलौज व मार – पीट करना।
जिसके सम्बन्ध में महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला कॉन्स्टेबल सीमा देवी व हिमांशी यादव द्वारा दोनों पक्षों को निस्तारण हेतु महिला थाना, बलरामपुर बुलाया गया | उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी *श्री अजय कुमार मौर्य* द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया बताया गया । जिसके उपरांत दोनों पक्ष पुरानी बातों को भुलाकर राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार हुए और थाना प्रभारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिला थाना से रवाना हुए |
