सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु की गई गोष्ठी*
बलरामपुर
*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना महाराजगंज परिसर आपरेशन त्रिनेत्र के तहत अभियान चलाकर अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु की गई गोष्ठी*
*श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश* के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे *आपरेशन त्रिनेत्र अभियान* को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु को *अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के साथ थाना महाराजगंज तराई परिसर में थाना ललिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों ,ग्रामप्रधानों, के साथ गोष्ठी की गई ।
इस दौरान महोदय द्वारा प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपराधों की रोकथाम हेतु व जनपद में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पेट्रोल पंप के मालिक, स्कूल,कालेज, धार्मिक स्थलों, जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों ,ग्रामप्रधानों, ग्राम प्रहरीगण आदि को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया गया तथा आपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उस से होने वाले लाभ हो के बारे में बताया गया।
*पुलिस मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*