05 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
उतरौला
*थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/2023 धारा 498ए/304बी/302 भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 05 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
—————————————–
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर *श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्रीमती ज्योतिश्री* के निर्देशन/ कुशल नेतृत्व में :-
आज दिनांक 22.08.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में *निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह* मय टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/2023 धारा 498ए/304बी/302 भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1-अशरफ पुत्र असलम 2- असलम पुत्र इमाम अली 3- अकरम पुत्र असलम 4- सहनाज पुत्री असलम 5- मम्मन उर्फ जहरुननिशा पत्नी असलम निवासीगण इमिलिया बकसरिया थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को बक्सारिया पेट्रोल पम्प व तहसील गेट उतरौला से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का विवरण*
1. अशरफ पुत्र असलम निवासी इमिलिया बकसरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर।
2. असलम पुत्र इमाम अली निवासी इमिलिया बकसरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर।
3. अकरम पुत्र असलम निवासी इमिलिया बकसरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर।
4. सहनाज पुत्री असलम निवासी इमिलिया बकसरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर।
5. मम्मन उर्फ जहरुननिशा पत्नी असलम निवासी इमिलिया बकसरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. निरी0 श्री आलोक कुमार सिंह ।
2. का0 सुरेन्द्र कुमार ।
3. का0 अमनदीप ।
4. म0आ0 श्वेता सिंह ।
5. म0आ0 किरन राना ।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर।