बलरामपुर

*जनपद बलरामपुर में विशेष किशोर पुलिस ईकाई(एस0जे0पी0यू0) एंव एंटी हयूमन ट्रैफिकिगं यूनिट (ए0एच0टी0यू0) की मासिक सम्वन्य गोष्ठी एंव कार्यशाला सम्पन्न*

बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी श्री राधारमण सिंह नोडलअधिकारी एएचटीयू/एसजेपीयू* जनपद बलरामपुर की अध्यक्षता में एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई/(एसजेपीयू) के साथ पुलिस कार्यालय बलरामपुर स्थित सभागार में समन्वय गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया l

जिसमें मानव तस्करी एवं महिलाओ और बालको के उत्पीडन बाल श्रम भिक्षावृत्ति बालविवाह पाक्सो एक्ट की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार की गई तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमो एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये। तथा समय –समय पर इस सम्बन्ध में मा0 न्याया0 द्वारा पारित निर्णयो एवं उक्त क्रम में जारी शासनादेशो से अवगत कराया गया । उपरोक्त गोष्ठी व कार्यशाला में,संतोष कुमार गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर ( सदस्य), आर के जयकुमार सिंह 9 बटालियन SSB बलरामपुर कमांडेंट, शशांक श्रीवास्तव फिट फैसिलिटी के चीफ क्वार्डिनेटर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार जीआरपी चौकी तुलसीपुर ,अरुणेंद्र कुमार भारती व राजकुमारअभियोजन कार्यालय तथा जनपद के सभी थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी /कर्म0गण तथा अनेक सामाजिक संस्थाओ के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया ।

*पुलिस मीडिया सेल*
*बलरामपुर*

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button