*नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार*
बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला सुश्री ज्योतिश्री* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-
आज दिनांक 29.11.2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजी0 मु०अ०सं०- 304/2023 धारा 354/506/376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मो0 सगीर पुत्र मो0 सहादत निवासी लोहारडीह देवरिया जंगली थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।
*अभियुक्त का नाम व पता*
1. मो0 सगीर पुत्र मो0 सहादत निवासी लोहारडीह देवरिया जंगली थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 22 वर्ष।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1.उ0नि0 उपेन्द्र यादव
2. का0 सचिन मिश्रा
*पुलिस मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*