थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 15 अदद सागौन का बोटा (अवैध लकड़ी) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-
रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त. पप्पू उर्फ मुबारक अली पुत्र इसराइल निवासी सुक्खाडीह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 15 अदद सागौन का बोटा (लकड़ी पतला व सामान्य श्रेणी का) बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 60/2024 धारा 379/411 भादवि व 4/10 उप्र ग्रामीण एवं पर्वतीय वृक्षों का संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
वांछित अभियुक्त का नाम व पता
पप्पू उर्फ मुबारक अली पुत्र इसराइल निवासी सुक्खाडीह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 45 वर्ष
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. उoनिo आलोक चन्द्रा
2. हे०का० नवीन कुमार पाण्डेय
3. हे०का० बाबूलाल गौड़