मु0अ0सं0-18/24 धारा- 498A, 304B भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में-
उ0नि0 दिग्विजय यादव, हे0कां0 सोनू कुमार जायसवाल व कां0 चंदन पाठक द्वारा मु0अ0सं0-18/24 धारा- 498A, 304B भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त चिन्ने पुत्र मालिकराम निवासी अमरहवा कला थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को कौवापुर बाजार थाना महाराजगंज तराई से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.चिन्ने पुत्र मालिकराम निवासी अमरहवा कला थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
उ0नि0 दिग्विजय यादव
हे0कां0 सोनू कुमार जायसवाल
कां0 चंदन पाठक
![ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।](https://www.crimeweek.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210712-WA0152-1.jpg)