थाना हर्रैया पुलिस द्वारा (पोक्सो एक्ट) दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के कुशल नेतृत्व में-
प्रभारी निरीक्षक श्री गोविंद कुमार मय हमराह उपनिरीक्षक बदरुद्दीन खान हेड कांस्टेबल दीनदयाल सिंह कांस्टेबल पवन कुमार कांस्टेबल सौरव यादव द्वारा नौगजा तिराहे के पास से अभियुक्त नसीम पुत्र जब्बार निवासी भावनियापुर मश0 लखनीपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 64/24 व धारा 376, भा0द0वि 3/4 पोक्सो एक्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आरोपी द्वारा वादिनी मुकदमा उम्र करीब 16 वर्ष के मुंह में कपड़ा ठुंस कर अपने छत पर ले जाकर वादिनी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करना।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नसीम पुत्र जब्बार निवासी भावनियापुर मश0 लखनीपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.प्र0 नि0 श्री गोविंद कुमार
2.उ0 नि0 बदरुद्दीन खां
3-मु0 आ0 दीनदयाल सिंह
4-कां0 पवनकुमार
5-कां0 सौरभ यादव
