बलरामपुर
शांति भंग करने के लिए मार्डन थाना श्रीदत्तगंज में 02 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
बलरामपुर।
थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त ।
1. रज्जव हुसैन पुत्र अहमद हुसैन उम्र करीब 40 वर्ष
2. शाने रजा पुत्र रज्जन हुसैन उम्र करीब 20 वर्ष
निवासीगण मेरानपुर कटरा थाना कटना जनपद शाहजहाँपुर हालपता बभनपुरवा महुआ थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण का नाम
कां0 राज चौधरी
कां0 कमलेश यादव