उत्तर प्रदेशधर्म-अध्‍यात्‍मबलरामपुर

हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्म उत्सव।

बलरामपुर।

नगर कोतवाली बलरामपुर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कृष्ण जन्म उत्सव हुआ संपन्न। जन्माष्टमी का पावन पर्व नगर कोतवाली बलरामपुर में माननीय कोतवाल साहब मानवेंद्र पाठक के संरक्षण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कोतवाली परिसर में बनी मंदिर में कृष्ण भगवान का विशाल झांकी सजाई गई जिसमें नगर के तमाम महिलाएं मां बहन बेटियां और पुरुष कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए महिलाओं ने भजन व सोहर गा करके श्री कृष्ण भगवान को मग्न मुग्ध कर दिया और कोतवाल साहब हिंदू रीति रिवाज से धोती और कुर्ता पहनकर पूजा स्थान में बैठकर परम पूज्य पंडित जी कथावाचक के द्वारा कथा सुना पंडित जी ने श्री कृष्ण भगवान का कथा बहुत ही अच्छे ढंग से कहा और पंडाल में उपस्थित लोगों का मोहक मन को जीत लिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव में उपस्थित हुए सभी लोगों ने तालीयां बजाकर और भगवान श्री कृष्ण का जयकारा लगाकर वताबरण को भी मग्न मुग्ध कर दिया और किरतन गायक ब्रह्मण नें अपने टोली के साथ पूरे साज बाज से किरतन ,भजन,गा कर लोगों को मग्न मुग्ध कर दिया 12बजे के बाद हवन कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी लोगों में प्रशाद का बीतरण किया गया कार्य क्रम के मुख्य अतिथि श्री s,pमहोदय बलरामपुर वअडिशनलs,pबलरामपुर वc.o बलरामपुर पूजा स्थल पर उपस्थित हो कर भगवान के चरणों में अर्पित हो कर लोगों को आशिर्वाद देते हुवे कोतवाली बलरामपुर को अपने, अपने कर्तव्य का पालन करते हुए रहने को कहा।

ब्यूरो रिपोर्ट टी.पी. पाण्डेय के साथ राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button