उत्तर प्रदेशबलरामपुरराज्य
मुकदमे में न्यायालय के समक्ष समय पर उपस्थित ना होने पर की गई कार्रवाई।
बलरामपुर।
रोली सुगंधा पूरैनीया तालाब निकट मेजर चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलरामपुर 120 बी 342 भा0द0स0 मुकदमा अपराध संख्या 965 / 2017 धारा 120 बी 342 न्यायालय के समक्ष समय से उपस्थित ना होने पर माननीय न्यायालय के द्वारा 82 सी आर पी सी की कार्रवाई की गई है जिसकी तामीला थाना कोतवाली नगर के संरक्षण में उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव के द्वारा किया गया।