अपात्र व्यक्तियों को मिला काशीराम आवास
बलरामपुर।
रेखा देवी पत्नी रामू मो. पूरब टोला बलरामपुर की निवासिनी है काशीराम कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय के बगल में बना हुआ है आवास का नंबर 8/84है उक्त आवास 8/84 रेखा देवी के नाम से आवंटित है परंतु रेखा देवी एक सरकारी आवास माफिया है उक्त आवास को रेखा देवी ने एक ठग जिसका नाम देवता दिन तिवारी पुत्र परमेश्वर ग्राम गुलरहा कुसमौर पोस्ट देवरिया मुबारकपुर तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर का मूल निवासी है रेखा देवी ने उक्त आवास को देवता दिन को किराए पर दे रखा है काशीराम आवास पात्र व्यक्तियों को नहीं मिला है बल्कि काशीराम आवास अपात्र व्यक्तियों को मिला हुआ है जो आवास में निवास कर रहे हैं मीडिया क्राइम वीक के संपादक टी .पी. पांडे को लोगों ने बताया तब मीडिया क्राइम वीक काशीराम कॉलोनी आवास माफियाओं की कर रही है खुलासा इसी तरीके से तमामो लोग और काशीराम आवास को छका रखे हैं।