कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जताया विरोध
बलरामपुर।
नाराज कांग्रेसियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रतापगढ़ में पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने की घटना को लेकर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है। फर्जी मुकदमें वापस लेने व मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
कांग्रेसियों का उत्पीड़न बंद न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर में 25 सितंबर को गरीब कल्याण मेले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता व स्थानीय विधायक आराधना मिश्रा मोना और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थकों के ऊपर प्रशासन व सरकार की तरफ से मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिलाध्यक्ष पार्टी के नेताओं पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग की है। सत्तारुढ़ दल की तरफ से केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार के नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर झूठे, बेबुनियाद व घृणित कृत्यों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं व समर्थकों पर दर्ज फर्जी मुकदमें तत्काल वापस लिए जाएं। घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
धरने को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी विनय कुमार मिश्र, एचके खान, सचिव मोहम्मद जलील, राजकुमार गुप्ता, सभासद माधव, मोहम्मद आफि खान, पूनम तिवारी, राजेश पांडेय, सभासद कृपाराम, श्रवण कुमार, अमर सिंह, राज कुमार, संतोष वर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, धरमवीर सिंह, श्रीपति शुक्ल, स्वामीनाथ वर्मा, हेमा तिवारी व अनिरुद्घ प्रसाद आदि ने संबोधित कर विरोध जताया।