गरीब महिला के साथ ग्राम प्रधान कर रहे है सौतेला व्यवहार
बलरामपुर।
जनपद बलरामपुर के ग्राम बरांव विकासखंड बलरामपुर जनपद बलरामपुर की राधा देवी पत्नी विजय कुमार मूल निवासी है। राधा देवी एक बेहद गरीब परिवार की महिला है एवं बेसहारा मजबूर बेबस कमजोर महिला है। इसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। इसके पति हमेशा बेड पर पड़े रहते हैं क्योंकि इनके पति विकलांग है। इस कारण इस महिला की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। श्रीमती राधा देवी सामुदायिक शौचालय बरांव विकासखंड बलरामपुर की देखभाल व साफ सफाई करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी। राधा देवी के पास सामुदायिक शौचालय के अलावा अन्य कोई आय का साधन नहीं है। राधा देवी को सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्व प्रधान द्वारा आवंटित किया गया था और अब वर्तमान प्रधान जो कि प्रार्थिनी को अपना विपक्षी मानकर रंजिश रखते हैं और रंजीश रखते चले आ रहे हैं कि तुमने हमें प्रधानी चुनाव में वोंट नहीं दिया था यही आरोप लगाकर वर्तमान प्रधान उक्त समुदायिक शौचालय मैं यह अन्य महिला को आवंटित कर देना चाहते हैं। प्रधान के द्वारा श्रीमती राधा देवी के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। प्रार्थीनी श्रीमती राधा देवी एक गरीब महिला है उससे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है फिर भी ना जाने क्यों वर्तमान प्रधान रंजिश बस प्रार्थिनी को उक्त सामुदायिक शौचालय से वंचित कर देना चाहते हैं जबकि ग्राम पंचायत बरांव के तमाम ग्राम वासियों द्वारा प्रस्ताव पारित कर ग्राम प्रधान से अनुरोध किया गया कि राधा देवी पत्नी विजय कुमार को उक्त सामुदायिक शौचालय का कार्यभार करने दिया जाए जिससे उसकी जीवका चल सके परंतु ग्राम प्रधान जो वर्तमान में है अपने हठ और मनमानी के कारण सारे प्रस्ताव को निरस्त कर दिया और कहा कि मैं वर्तमान प्रधान हूं मैं जो चाहूंगा वही होगा प्रार्थिनी राधा देवी ने ग्राम प्रधान से मिलकर अपने सामुदायिक शौचालय के लिए पुनः अनुरोध किया परंतु वर्तमान प्रधान स्पष्ट रूप से मना कर दिया और धमकी दिया कि तुमने मुझे वोट नहीं दिया है मैं ग्राम प्रधान हूं मैं तुम्हें सामुदायिक शौचालय का कार्यभार नहीं दूंगा उक्त के संदर्भ में प्रार्थिनी ने तमाम उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे प्रार्थिनी काफी हैरान व परेशान है कि कैसे परिवार का खर्चा चलेगा प्रार्थिनी की लड़की बालिक हो चुकी है जो शादी योग्य है कैसे लड़की का शादी विवाह होगा यही सोचकर काफी हैरान व परेशान है और एक वर्तमान प्रधान है जो ऐसे बेबस गरीब महिला जोकि लाचार है और उसके पति विकलांग है और हमेशा बेड पर ही पणे रहते हैं ऐसे गरीब बेबस महिला के व उसके परिवार के पेट का निवाला छीनने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है न्याय हित में माननीय मुख्यमंत्री महोदय प्रधानमंत्री महोदय व जिले के श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व जिला संबंधित उक्त विभागीय अधिकारी महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी को उक्त सामुदायिक शौचालय का कार्यभार वापस दिलाया जाये जिससे कि प्रार्थिनी सामुदायिक शौचालय क कार्यभार कर अपना तथा अपने विकलांग पति बच्चों की परवरिश कर सके तथा बालिक हो रही लड़की का जो शादी योग्य है उसकी शादी कर सके और वर्तमान प्रधान के सारे कार्य विधियों की जांच कराया जाए क्योंकि वर्तमान प्रधान अपने खास महिला को उक्त कार्य में आवंटित कर देना चाहते हैं जो न्याय हित में अच्छा नहीं है प्रधान के सारे कार्य विधियों की जांच कराते हुए प्रधान के ऊपर सख्त से सख्त दंडात्मक कानूनी कार्यवाही किया जाए जिसे वर्तमान प्रधान किसी महिला गरीब के साथ सौतेला व्यवहार ना कर सके।