बलरामपुर।
रेहरा बाज़ार के सहजौरा स्थित राजकीय हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण बालक व बालिकाओं ने दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रतिभा प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय खेल अधिकारी विकास सिंह व शबाना खातून के संयोजन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के 100 मीटर 200मीटर दौड़ व लम्बी कूद बालक वर्ग में रवि मौर्या प्रथम स्थान पर रहे, 100मीटर बालिका वर्ग में पूजा यादव प्रथम रहीं, 200मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंतिमा विश्वकर्मा प्रथम स्थान, 400मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में रजत सिंह व बालिका वर्ग में रौशनी यादव प्रथम रहे। लम्बी कूद बालिका वर्ग में कंचन सिंह अव्वल रही वालीबॉल प्रतियोगिता में अमित कुमार वर्मा की टीम विजेता व प्रदीप पाल की टीम उपविजेता रही ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ रेहरा बाज़ार नीति श्रीवास्तव व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निर्मला सिंह ने फीता काटकर किया। अतिथियों को खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्जन किया। बीडीओ रेहरा बाज़ार नीति श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय काम हद्धै। ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं।
प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागीयों को बीडीओ ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, विजयराम यादव ने शील्ड ,मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव, पंकज चौबे,फैजान,अखंड प्रताप सिंह, महमूद, बब्लू आदि मौजूद रहे