प्रदर्शनी से श्रद्धालुओं को मिलेगी योजनाओं की जानकारी : राज्यमंत्री
नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले में सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का राज्यमंत्री पल्टूराम महंत मिथलेश नाथ योगी व विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
बलरामपुर।
शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले में सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का राज्यमंत्री पल्टूराम, महंत मिथलेश नाथ योगी व विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी सात दिन तक चलेगी। मेले में आने वाले श्रद्धालु अवश्य प्रदर्शनी का अवलोकन करें। साथ ही प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों को सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य प्रदान किया जाएगा। भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, पिकू सिंह व अन्य मौजूद रहे। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
समिति ने रामलीला मंचन की तैयारियों पर की चर्चा
बलरामपुर: श्रीश्री 108 रामलीला समिति हरिहरगंज के पदाधिकारियों की बैठक में रामलीला मंचन की तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के राकेश शुक्ल ने कहाकि इस बार 32वां रामलीला उत्सव मनाया जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
संरक्षक व्यासमुनि शुक्ल ने पदाधिकारियों को साज-श्रृंगार, नर्तक आमंत्रण व पंडाल की व्यवस्था कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। रामलीला में अभिनय करने वाले पात्र अभ्यास में जुटे हुए हैं। सोनू तिवारी, राजीव गुप्त, अवनीश उपाध्याय, चांदबाबू, दद्दन सैनी, संजीव कुमार मिश्र, नीरज मिश्र, राकेश पांडेय, रज्जू उपाध्याय मौजूद रहे।
अघोषित बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की उड़ाई नींद
बलरामपुर: विद्युत उपकेंद्र हरिहरगंज से हो रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी है। दिन व रात के समय होने वाली अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं की नींद उड़ गई है। रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बिजली विभाग के अधिकारी लोकल फाल्ट की दुहाई देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं। इससे उपभोक्ताओं की दुश्वारी बढ़ती जा रही है।
बाजार निवासी धर्मेद्र मिश्र, राजकुमार गुप्त, श्रीनरायन मिश्र, नरसिंह गुप्त, वैभव मिश्र का कहना है कि बिजली आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। दिन में कई बार बिजली कटौती होने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं शाम को छह-सात बजे बिजली गुल होने के बाद देर रात बहाल होती है।
उपभोक्ता सोने की तैयारी करते हैं, तब तक बिजली फिर चली जाती है। कई बार उपकेंद्र पर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। छेदी लाल व अन्य लोगों का कहना है कि नवरात्र के दौरान मुख्य बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव व रामलीला का मंचन होता है। ऐसे में, निर्बाध बिजली न मिलने से आयोजन पर असर पड़ेगा। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण का कहना है कि अवर अभियंता से जानकारी लेकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।