कार्यशाला में बच्चों को दिया गया रोबोट बनाने का प्रशिक्षण
नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को रोबोटिक्स एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों को रोबोट बनाने का तरीका सिखाने के साथ-साथ उनके संचालन की विधि भी बताई गई। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के तहत बच्चों को कोडिंग का महत्व भी समझाया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सेंट जेवियर्स स्कूल के निदेशक सुयश कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यशाला में यशी लर्निंग इंडिया नोयडा के संस्थापक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञ हरिओम यादव, पुष्पेंद्र कुमार व मुकेश चौधरी आदि ने बच्चों को कम से कम लागत में रोबोट बनाने का तरीका सिखाते हुए रोबोट चलाकर दिखाया।
इन लोगों ने बच्चों को रोबोट को संचालित करने की विधि भी बताई। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के विषय में विशेषज्ञों ने बताया कि मशीन में सोचने, समझने एवं स्वयं निर्णय लेने की खूबियां विकसित की जा सकती है।
इसके महत्व को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एवं कोडिंग को अपने पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नीरू टंडन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल में जल्द ही ऐसा लैब बनाया जाएगा जिसमें बच्चे रोबोट जैसे आधुनिक मशीनों को तैयार करेंगे।
सह निदेशक सुजाता आनंद ने टीम के सदस्यों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में विद्यालय के समन्वयक राजेश जायसवाल, रेखा ठाकुर, सीमा बका, संजय सिंह तोमर, लईक अंसारी व रहमान आदि मौजूद रहे।
