संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व पालन की ली गई शपथ
बलरामपुर।
संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। पहले दिन अभियान से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व पालन की शपथ दिलाई गई। जिला मुख्यालय पर जागरूकता वाहन रैली निकालकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित एमपीपी इंटर कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुुुुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहाकि19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलते वाले इस अभियान में लोगों को संचारी रोग से बचाव एवं स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दिमागी बुखार, छय रोग व कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनकी सूची तैयार करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के साथ अभियान से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लोगों को संचारी रोग व स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
इस मौके पर सीएमओ ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्य पालन की शपथ भी दिलाई। शपथ दिलाने के बाद सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर एमपीपी इंटर कॉलेज से जागरूकता वाहन रैली को रवाना किया। एसीएमओ डा. एके सिंघल, डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक, डीआईओएस गोविंद राम, बीएसए डा. रामचंद्र, डीपीओ राजेंद्र कुमार, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, ईओ नगर पालिका राकेश जायसवाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, चंदन पांडेय, सीडीपीओ राकेश कुमार सिंह एवं एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सीएचसी तुलसीपुर में अधीक्षक डा. सुमंत सिंह चौहान, सीएचसी श्रीदत्तगंज में अधीक्षक डा. विकल्प मिश्रा एवं सीएचसी शिवपुरा में अधीक्षक डा. प्रणव पांडेय ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। इसी तरह गैसड़ी, नंदनगर, पचपेड़वा, उतरौला, रेहरा बाजार व गैड़ास बुजुर्ग आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ।
सफलता के लिए 13 विभाग मिलकर करेंगे काम
– एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 13 विभाग मिलकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संचारी रोग से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी देंगे। नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, फॉगिंग व दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। पंचायती राज विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों मे साफ-सफाई कराई जाएगी। जल निगम की ओर से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पशु पालन विभाग द्वारा सूकर पालकों का संवेदीकरण किया जाएगा। उद्यान विभाग की तरफ से मच्छर रोधी पौधे लगाए जाएंगे। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अति कुपोषित बच्चों को पोषण संर्वधन के लिए चिन्हित किया जाएगा। इसी तरह अन्य विभाग भी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।