सामान्य जांच के साथ लिया जाएगा वर्गवार सैंपल
बलरामपुर।
कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण के साथ जांच को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। कई दिनों से कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस न मिलने के बावजूद जिले में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अन्य सेंटरों पर भी टीम भेजकर सैंपल लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि कोविड का पॉजिटिव केस न मिलने के कारण लोग जांच के प्रति लापरवाह हो गए है। जांच करवाने के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर नही आ रहे हैं जिससे जांच की रफ्तार काफी सुस्त हो गई है।
जांच की रफ्तार को तेज करने के लिए कैटेगरी वाइज सैंपलिंग का निर्णय लिया गया है। कैटेगरी वाइज सैंपल के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को मिठाई की दुकानो, होटल व रेस्टोरेंट आदि में पहुंचकर दुकानदारों तथा ग्राहकों का सैंपल लेगी।
23 अक्टूबर को दवा की दुकानों, नर्सिंग होम तथा निजी अस्पतालों से दुकानदार, स्वास्थ्य कर्मी व मरीजों का सैंपल लिया जाएगा। 24 अक्टूबर से जिला कारागार, बाल सुधार गृह, बालिका सुधार गृह, नारी निकेतन तथा वृद्धा आश्रम में जेल कर्मी, सुरक्षा कर्मी, कैदी व सुधार गृह में रहने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। 25 अक्तूबर को सभी कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा।
26 अक्तूबर को माल तथा बाजार की भीड़भाड़ वाली दुकानों से सैंपलिंग की जाएगी। 27 अक्टूबर को टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैैैंड, प्राइवेट बस स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर चालक परिचालक व यात्रियों का सैंपल लेगी। 28 अक्तूबर को साप्ताहिक हाट बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में पहुंचकर सैंपल लिया जाएगा।
29 अक्तूबर को इलेक्ट्रानिक दुकान, साइकिल व मोटर साइकिल की दुकान, बर्तन की दुकान तथा आभूषण वाली दुकानों से सैंपल एकत्र किया जाएगा। 30 अक्तूबर को पुन: जेल व विभिन्न सुधार गृहों से सैंपल लिया जाएगा। 31 अक्तूबर को सर्राफा बाजार, माल में दुकानदार ग्राहक व सुरक्षा गार्ड का सैंपल एकत्र किया जाएगा। एक नवंबर को मिठाई की दुकान, दो नवंबर को पटाखा बाजार तथा पटरी दुकानदारों से सैंपल लिया जाएगा।