प्रतिरोधी परिवारों की जिद बनी अड़ंगा, अन्य विभाग तमाशबीन
बलरामपुर।
स्वास्थ्य विभाग भले ही शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है, लेकिन प्रतिरोधी परिवारों की जिद वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में अड़ंगा बन रही है। खास बात है कि कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
नवंबर में भले ही शासन ने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दे रखा है, लेकिन यहां वैक्सीन से वंचित करीब छह लाख लोगों को पहली डोज दे पाना मुश्किल दिख रहा है। कारण प्रतिरोधी परिवारों की जिद टीकाकरण टीमों का हौसला तोड़ रही है। पूर्ति विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारी इसकी बैठकों में भी जाना मुनासिब नहीं समझते। गुरुवार को श्रीदत्तगंज ब्लाक में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्ति निरीक्षक नदारद रहे। इसमें प्रतिरोधी परिवारों को मनाने के लिए अन्य विभागों का सहयोग लिया जाना था। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी मीटिग में पूर्ति निरीक्षक नहीं आए। विभागों से सहयोग की अपील की गई है।
नहीं मान रहे प्रतिरोधी परिवार
हरैया सतघरवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा अंतर्गत ललिया गांव में कोविड वैक्सीनेशन लगवाने से 12 लोगों ने इंकार कर दिया। स्वास्थ्य टीम के समझाने पर भी लोग टीकाकरण कराने को राजी नहीं हुए। ग्राम पंचायत ललिया के तीन घरों में 12 लोगों ने टीका नहीं लगवाया था। क्षेत्रीय एएनएम ने इसकी सूचना स्वास्थ्य केंद्र पर दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा अधीक्षक डा. प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि चिकित्सकों के समझाने के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुए। इससे स्वास्थ्य टीम को वापस आना पड़ा।