11 केंद्रों पर अभी तक नहीं धान खरीद की बोहनी
बलरामपुर।
जिले में धान खरीद के 22 केंद्र शुरू हो गए हैं। 11 दिन बाद भी जिले के 11 क्रय केंद्रों पर धान खरीद की बोहनी नहीं हो सकी है। जिले के 22 क्रय केंद्रों पर अब तक 223 मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है।
जिले के 42 किसानों ने क्रय एजेंसियों को 43 लाख रुपये का धान बेचा है। किसानों का धान अभी तैयार हो रहा है। क्रय एजेंसियों के धान खरीद में तेजी आने लगी है। धान खरीद के नोडल अधिकारी राम अभिलाष ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
डिप्टी आरएमओ नरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि विपणन वर्ष 2020-21 में चार क्रय एजेंसियों को जिले में 20900 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है।
28 फरवरी तक खाद्य विभाग को आठ क्रय केंद्रों पर 3000 मीट्रिक टन, पीसीएफ को 12 क्रय केंद्रों पर 8000 एमटी, यूपीएसएस को 12 क्रय केंद्रों पर 9500 एमटी व भारतीय खाद्य निगम को एक क्रय केंद्र पर 400 एमटी धान खरीदना है। अभी तक खाद्य विभाग के आठ क्रय केंद्रों पर 18 किसानों ने 98.44 मीट्रिक टन धान बेंचा है जिसकी कीमत 19 लाख 10 हजार 336 रुपये है। यूपीएसएस ने 12 क्रय केंद्रों पर 21 किसानों से 20 लाख 55 हजार 430 रुपये में 105.95 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की है।
भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र पर दो किसानों ने दो लाख 78 हजार 584 रुपये में 14.36 मीट्रिक टन धान बेंचा है। पीसीएफ की तरफ से अब तक सिर्फ एक किसान से 81,480 रुपये का 4.2 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।
पीसीएफ के प्रबंधक को बाकी बचे 11 क्रय केंद्रों का तत्काल संचालन शुरु कराने का निर्देश दिया गया है। चारों क्रय एजेंसियों के प्रबंधकों को किसानों से खरीदे गए धान का समय से भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। किसानों का कहना है कि धान तैयार होने में अभी समय लग रहा है।