आंगनबाड़ी भर्ती में अभिलेखों के सत्यापन को कतार
बलरामपुर सीडीपीओ कार्यालयों में अभिलेख जमा करने को जुटे आवेदक 20 तक जमा किए जाएंगे अभिलेख।
बलरामपुर।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई हैं। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवेदन करने वालों की लंबी कतार है। आनलाइन आवेदन के बाद अब अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो गया है। 20 नवंबर तक सत्यापन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर सत्यापन के लिए आवेदकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। -जिले के सभी नौ विकास खंडों व नगर पालिका परिषद बलरामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 576 व सहायिका के 584 पदों पर भर्ती होनी है। इसके साथ ही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 149 पदों पर दावेदारों की लंबी कतार है। आवेदन के लिए शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रुपये वार्षिक आय वाले परिवार की महिलाओं ने आवेदन किया है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को विशेष वरीयता दी जा रही है। 11 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन लिया गया है। सीडीपीओ कार्यालय पर जुटी भीड़।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए ग्राम पंचायत व वार्डवार आरक्षण निर्धारित किए गए हैं। इसमें आवेदन के समय शैक्षिक योग्यता, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार, दिव्यांग, परित्यक्ता, निराश्रित महिला का विवरण आनलाइन दर्ज किया गया है। आनलाइन प्रविष्टियों के सत्यापन के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर इन अभिलेखों की छायाप्रति आवेदन के प्रिट आउट के साथ जमा कराई जा रही है। मंगलवार को सीडीपीओ कार्यालय बलरामपुर देहात में आवेदकों की भीड़ दिखी। अभिलेख जमा करने के लिए विशेष काउंटर बनाया गया। यहां सीडीपीओ राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कार्यालय सहायक अरुण कुमार लोगों से अभिलेख जमा करा रहे थे। इसी तरह सीडीपीओ कार्यालय शहर में सहायक संजय सिंह आवेदकों की फाइल एकत्र करते मिले। 20 तक जमा होंगे अभिलेख।
डीपीओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सीडीपीओ कार्यालय पर आवेदकों के अभिलेख जमा कराए जा रहे हैं। 20 नवंबर तक अभिलेख जमा होंगे। सत्यापन के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।