गबन करने वाला कर्मी नहीं दे रहा चार्ज, केंद्र पर लगा ताला
बलरामपुर तीन माह से फरार है कर्मी चार्ज दिलाने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित।
बलरामपुर।
कृषक सेवा केंद्र अधीनपुर का उर्वरक विक्रेता उच्चाधिकारियों की भी नहीं सुन रहा है। डीएपी और यूरिया की बिक्री कर रकम डकार तीन माह से केंद्र पर ताला लगाकर फरार है। केंद्र का संचालन शुरू कराने के लिए दूसरे कर्मी की तैनाती की गई तो अब चार्ज ही नहीं दे रहा है। जिम्मेदार गबन करने की बात छिपाकर केंद्र बंद होने के कारण दूसरे को चार्ज देने की बात कह रहे हैं। चार्ज दिलाने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।
रेहारा बाजार के अधीनपुर में पीसीएफ का कृषक सेवा केंद्र है। केंद्र से ही किसानों को निर्धारित दर पर डीएपी, यूरिया समेत अन्य उर्वरक की बिक्री की जाती है। साथ ही समर्थन मूल्य योजना के के तहत गेहूं और धान की खरीद भी कृषकों से की जाती है। बताते हैं कि उर्वरक विक्रेता ने करीब छह लाख रुपये की हेराफेरी कर ली है। इसी लिए ताला बंद करके चार्ज नहीं दे रहा है। इसके ऊपर पिछले साल धान खरीद में गोलमाल करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज है। इसके बाद भी कर्मी को उर्वरक की बिक्री करने की जिम्मेदारी दे दी गई । पीसीएफ प्रबंधक जेएल दोहरे का कहना है कि उर्वरक विक्रेता योगेश पटेल केंद्र बंद कर गायब है। उनके स्थान राकेश सिंह को तैनात किया गया है। उनको चार्ज नहीं दिया। इस पर प्रमुख सचिव को रिपोर्ट भेजी गई।
जिलाधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम गठित की है जो जांच कर रिपोर्ट देंगे। ताला खुलने व अभिलेखों के मिलान के बाद ही गबन की धनराशि का पता चल सकेगा। 22 नवंबर को टीम अधीनपुर जाएगी।