बलरामपुर

खत्म इंतजार, स्कूल पाकर गुरुजन हुए निहाल

बलरामपुर 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत 73 नवनियुक्त शिक्षकों को आनलाइन आवंटित हुए स्कूल एकसप्ताह में ग्रहण करेंगे कार्यभार।

 बलरामपुर।

69 हजार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में नव चयनित 73 अध्यापकों के विद्यालय आवंटन का इंतजार खत्म हो गया। लंबी प्रतीक्षा के बाद गुरुवार को शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से रोस्टर प्रणाली के तहत विद्यालय आवंटन किया गया। आनलाइन विद्यालय लाक होते ही गुरुजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। सबसे ज्यादा खुशी महिला शिक्षकों में दिखी, जिन्हें विकल्प लेकर आनलाइन विद्यालय आवंटित किया गया। सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

69 हजार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में चयनित 88 में से 73 शिक्षकों को 28 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। बाद में एक अन्य शिक्षक को विसंगतियों का निस्तारण कर नियुक्ति की दौड़ में शामिल किया गया। चार माह से विद्यालय आवंटन न होने पर शिक्षक बीएसए कार्यालय आकर हाजिरी लगा रहे थे। आनलाइन विद्यालय आवंटन के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को गुरुवार को बीएसए कार्यालय बुलाया गया। बीएसए के समक्ष महिला शिक्षकों से प्रोजेक्टर के जरिए आनलाइन विकल्प लेकर विद्यालय लाक किया गया। 74 के सापेक्ष शाम तक 73 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया। एक शिक्षक अनुपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचंद्र ने बताया कि शासन से शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन कर विभाग को सूची भेजी गई है। इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य रोस्टर का अनुपालन कराना एवं स्कूल आवंटन में धांधली को रोकना था। सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। डायट प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, जिला समन्वयक निरंकार पांडेय, संजय श्रीवास्तव, रक्षाराम, मोहित देव त्रिपाठी, अर्जुन सोनकर का विशेष योगदान रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button