बाइक सवार महिला की टैंकर से कुचलकर मौत
नगर के डीएवी इंटर कालेज के पास सड़क हादसे में महिला अस्पताल की सेवानिवृत्त ए
बलरामपुर।
नगर के डीएवी इंटर कालेज के पास सड़क हादसे में महिला अस्पताल की सेवानिवृत्त एएनएम शीला श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताते हैं कि शुक्रवार को शीला श्रीवास्तव के घर में कथा था। वह पूजन का सामान लाने के लिए मोहल्ले के एक लड़के की बाइक पर सवार होकर बाजार गईं थी। हाथ में झोला लिए जैसे ही वह डीएवी इंटर कालेज के पास पहुंची, उनका झोला बगल से गुजर रहे टैंकर में फंस गया। इससे बाइक असंतुलित हो गई। वह सड़क पर गिर गई और टैंकर के पिछले चक्का के नीचे आ गईं। बाइक चला रहा लड़का दूर जा गिरा। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय कुमार दुबे ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कामाख्या देवी का दर्शन कर सुबह ही लौटी थी घर : हादसे का शिकार हुई महिला परिवार समेत मां कामाख्या देवी का दर्शन कर सुबह ही लौटी थी। तीर्थयात्रा से लौटने पर घर में कथा होना था। पूजन सामग्री व प्रसाद के लिए फल लेने वह बाजार गई थीं, लेकिन क्या पता था कि क्रूर काल उसका इंतजार कर रहा है। अस्पताल परिसर में जमा भीड़ के बीच स्वजन दहाड़े मार कर रो रहे थे। मृदभाषी स्वभाव की धनी रहीं सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स का बेटा भी महिला अस्पताल में तैनात है। जैसे ही सड़क हादसे की खबर आई, जिला मेमोरियल अस्पताल व महिला अस्पताल के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों अस्पतालों के चिकित्सक व कर्मी मेमोरियल अस्पताल व उनके घर पहुंचे।
