सात परीक्षार्थियों ने दी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा
बलरामपुर।
पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कालेज में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय 10वीं के सात परीक्षार्थियों ने टर्म-1 के तहत संस्कृत विषय की अर्द्घ वार्षिक परीक्षा दी। केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को रोली व चंदन लगाकर स्वागत किया। जिले के चार केंद्रों पर सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की अर्द्घ वार्षिक परीक्षा कराई जाएगी।
सीबीएसई 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की टर्म-1 के तहत जिले के चार केंद्रों पर विभिन्न तिथियों में अर्द्घवार्षिक परीक्षा कराई जाएगी। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कालेज, सेंट जेवियर्स, एमजे एक्टिविटी उतरौला व टिनी टॉट्स विद्यालय उतरौला में अर्द्घवार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।
पहले दिन केंद्रीय विद्यालय के 10वीं के सात परीक्षार्थियों ने पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कालेज में संस्कृत विषय की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र के प्रबंध निदेशक/ अध्यक्ष डॉ. एमपी तिवारी व उप केंद्र अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव की देखरेख में परीक्षा कराई गई।
वली आलम व अर्चना श्रीवास्तव ने सभी परीक्षार्थियों को रोली चंदन लगाया और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया गया। सभी परीक्षार्थियों को 10वीं व 12वीं के सीबीएसई प्रथम चरण परीक्षा में ऑनलाइन व ऑफलाइन निर्देश के बारे में जानकारी दी गई।
ओएमआर भरने के तरीके बताए गए। नवोदय विद्यालय की शिक्षिका स्मिता भारती ने पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद रहकर अपनी ड्यूटी निभाई। उप केंद्र अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार शुक्ल, कंप्यूटर इंचार्ज राजीव श्रीवास्तव आशुतोष मिश्र के समक्ष परीक्षा प्रश्न पत्र कंप्यूटर से निकाले गए।
नकलविहीन परीक्षा कराने में सहायक अधीक्षक विश्वनाथ तिवारी, आरिज रजा अंसारी, राघवेंद्र त्रिपाठी व आकृष्ट शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा। सेंट जेहवयर्स की प्रधानाचार्य नीरु टंडन ने बताया कि अर्द्घवार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
एमजे एक्टिविटी उतरौला के प्रबंधक समीर रिजवी ने बताया कि उनके केंद्र पर 30 नवंबर से अर्द्घवार्षिक परीक्षा कराई जाएगी जिसकी तैयारी प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु धर द्विवेदी की तरफ से किया जा रहा है। टिनी टॉट की प्रबंधक जहांआरा ने बताया कि उनके केंद्र पर 25 नवंबर से 10वीं व 12वीं की अर्द्घवार्षिक परीक्षा शुरु होगी।
एमजे एक्टिविटी उतरौला के प्रबंधक समीर रिजवी ने बताया कि उनके केंद्र पर 30 नवंबर से अर्द्घवार्षिक परीक्षा कराई जाएगी जिसकी तैयारी प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु धर द्विवेदी की तरफ से किया जा रहा है। टिनी टॉट की प्रबंधक जहांआरा ने बताया कि उनके केंद्र पर 25 नवंबर से 10वीं व 12वीं की अर्द्घवार्षिक परीक्षा शुरु होगी।