संयुक्त जिला अस्पताल में कई बिंदुओं पर होगी गुणवत्ता की परख
बलरामपुर।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत तीस नवंबर को क्वालिटी असेसमेंट किया जाएगा। स्टेट क्वालिटी असेसमेंट टीम अस्पताल में पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर गुणवत्ता की परख करेगी। टीम के कार्यक्रम को देखते हुए अस्पताल में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अस्पताल की साफ-सफाई एवं पौधरोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में क्वालिटी असेसमेंट की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सीएमएस डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अस्पताल में कायाकल्प के नेशनल सर्टिफिकेशन की तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में तीस नवंबर को स्टेट क्वालिटी असेसमेंट टीम संयुक्त जिला चिकित्सालय में आ रही है। टीम के सदस्य अस्पताल में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, बायो बेस्ट मैनेजमेंट तथा मरीजों में संक्रमण की संभावना को लेकर अस्पताल में सुविधाओं की पड़ताल की जाएगी। इस दौरान अस्पताल के इकोफ्रेंडली सिस्टम, तालाब सौंदर्यीकरण तथा बागवानी का भी निरीक्षण किया जाएगा।
अस्पताल की क्वालिटी मैनेजर डॉ. रुचि पांडेय ने बताया कि क्वालिटी असेसमेंट के लिए सभी तैयारियां पूूरी कर ली गई हैं। अस्पताल परिसर स्थित गार्डन में औषधीय पौधे एलोवेरा, तुलसी, चांदनी, नीम व आंवले आदि का रोपण किया गया है। अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। क्वालिटी असेसमेंट के लिए जो भी कमियां हैं, उन्हें समय से दूर कर लिया जाएगा। अस्पताल के आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. एनके बाजपेयी, सर्जन डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि व विनीता मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।