पचपकड़ी में बना पंचायत भवन वर्षाकाल में धाराशाई
तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पचपकड़ी में बना पंचायत भवन जर्जर होने के कारण भारी बारिश से धाराशाई हो गया। ग्रामीणों का मानना है कि पंचायत भवन के आस-पास आए दिन बच्चे खेला करते थे। अच्छी बात यह है कि भवन धाराशाई होने के समय कोई बच्चे वहां मौजूद नहीं थें, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत में जर्जर भवन को पुनर्निर्माण करवाने की मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। तराई क्षेत्र में जुलाई माह में बारिश के साथ तेज हवा के चलते पंचायत भवन धराशाई हो गया था। सरकार की मंशा थी कि पंचायत भवन में खुली बैठक करके योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके। लेकिन पंचायत भवन जर्जर होने के कारण खुली बैठक कभी नहीं हो सकी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आकिब ने बताया कि जर्जर भवन होने की सूचना कई बार ग्राम पंचायत सचिव को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत जर्जर होने से ग्रामीणों को हादसे का डर बना रहता था। बच्चे भी आए दिन पंचायत घर के आस-पास खेला करते थे। लेकिन लगातार दो दिन बारिश से पंचायत भवन जर्जर होने के कारण ढह गया। ग्रामीण समीउल्लाह, बाबूलाल, राम प्रसाद, नसरुल्ला, नूरुल, अकरम आदि ने बताया कि सरकार की मंशा थी कि ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम स्वराज की नई इबारत लिखी जाए। लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण पंचायत भवन में कोई भी बैठक आयोजित नहीं की जा सकी। जबकि पूर्व में पंचायत भवन की मरम्मत के नाम पर लीपापोती करके कई बार लाखों रुपए का घोटाला भी किया गया है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने नया पंचायत भवन निर्माण के लिए मांग की है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा।