मांगो के समर्थन में लामबंद हुए फार्मासिस्ट, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
बलरामपुर।
जिले के अस्पतालों में तैनात सभी फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह लामबंद हो गए हैं। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले फार्मासिस्टों ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश जताया। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी।
धरना प्रदर्शन की अधीक्षता करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी एमएम त्रिपाठी व एखलाख अहमद ने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्टों को मिलने वाला प्रभार भत्ता बढ़ाकर प्रतिमाह 750 रुपये निर्धारित किया जाए। फार्मासिस्टों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।
प्रत्येक उपकेंद्रों व वेलनेस केंद्रों पर तैनात सीएचओ की न्यूनतम शैक्षिक योगिता में डिप्लोमा फार्मेसी या बैचलर फार्मेसी को शामिल किया जाए। फार्मासिस्ट का पद नाम फार्मेसी अधिकारी, चीफ फार्मासिस्ट का पद नाम चीफ फार्मेसी अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी फार्मेसी का पद नाम सहायक निदेशक फार्मेसी किया जाए।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसके अतिरिक्त डाक्टरों की अनुपस्थिति में चिकित्सा कार्य कर रहे फार्मासिस्ट को विधिक मान्यता देने, प्राथमिक उपचार में औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार देने तथा ड्रग वेयर हाउस में फार्मासिस्ट या चीप फार्मासिस्ट का पद सृजित किए जाने की मांग भी उठाई।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इन मांगों को लेकर हम लोग पांच से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे। नौ दिसंबर से 16 दिसंबर तक प्रतिदिन दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे।
17 से 19 दिसंबर तक पूर्णरूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर सभी फार्मासिस्ट अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। इस अवसर पर एसबी पांडेय, लालजी चौधरी, विजय कुमार सिंह, माधव प्रसाद वर्मा, राम तीरथ, पीके त्रिपाठी, शकील अहमद, राम कुमार तिवारी व सीमाफ जफर सहित तमाम फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
