बलरामपुर

64 ब्लाकों में 38400 लोगों के बैठने के लिए लगेंगी कुर्सियां

बलरामपुर।

प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए हंसुवाडोल में तैयार किए जा रहे कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए 64 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। मुख्य पांडाल के अलावा विशिष्ट अतिथियों व अन्य के लिए अलग पांडाल बनाया जा रहा है। तीन बड़े व दो छोटे हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।

रविवार को डीएम श्रुति ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर कैंप कर रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री रवि मिश्रा व वरूण सिंह मोनू तथा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री के सरयू नहर लोकार्पण स्थल हंसुवाडोल में मंच हेलीपैड व पांडाल की तैयारियां युद्घस्तर पर जारी हैं।64 ब्लॉकों में लोगों के बैठने के लिए 38400 कुर्सियां लगाई जा रही है। हर ब्लाक में 600 कुर्सी लगेगी। इसके अलावा अति विशिष्ट लोगों तथा मीडिया के लिए भी अलग से पांडाल लगाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री व अन्य लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल के निकट पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की फ्लीट में शामिल तीन हेलीकाप्टरों के लिए तीन बड़े हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए दो छोटे हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। हेलीपैड, सड़क, पार्किंग, मंच व पांडाल बनाने का काम दिन रात चल रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कराए गए बड़े विकास कार्यों तथा लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों की फोटो गैलरी लगाई जाएगी। इस फोटो गैलरी में लोग सरकार के कार्यों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस गैलरी में कार्यों व योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के लिए कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button