शिक्षकों की कमी, नगर के तीन स्कूलों में लटका ताला
बलरामपुर।
शिक्षकों की कमी के चलते नगर शिक्षा क्षेत्र के तीन स्कूलों में ताला लटक रहा है। नगर के पांच स्कूलों का संचालन एकल शिक्षक व चार स्कूलों का शिक्षामित्रों के सहारे हो रहा है। शिक्षा अधिकार अधिनियम के हवाला देकर बच्चों के अभिभावकों ने स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कराने की मांग की है। बेसिक शिक्षा विभाग ने नगर के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन के प्रस्ताव भेजा है।
अभिभावक प्रहलद चौहान, दुर्गा शंकर, अनिल कुमार, राकेश कुमार, शीलू गुप्ता, राजा राम मौर्य, अजय कुमार भारती, उमेश, हनुमान प्रसाद, सहाबुद्दीन, सलीम, उमेश, राजकुमार गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, राधेश्याम मिश्र, अनिल चौहान, राधा यादव, साबिरा व फूलमती आदि ने बीईओ नगर को सौंपे गए पत्र में कहा है कि शिक्षकों की कमी के चलते उनके बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
नगर क्षेत्र के 10 स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते करीब 1250 बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि गरीबी के चलते वह अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस देकर पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके पास सिर्फ सरकारी स्कूलों का ही सहारा है।
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चे शिक्षा के अधिकार अधिनियम से वंचित हो रहे हैं। इन लोगों ने बीएसए से नगर क्षेत्र के स्कूलों में शीघ्र शिक्षकों की तैनाती कराने की मांग की है जिससे उनके बच्चों को समुचित रुप से शिक्षा मिल सके। बीईओ नगर डॉ. समय प्रकाश पाठक ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय विशुनापुर, कंपोजिट विद्यालय आदर्श उतरौला व प्राथमिक विद्यालय गोविन्द बाग में एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है।
एकल शिक्षक के सहारे कंपाजिट विद्यालय भगवतीगंज, प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज (बालक) व प्राथमिक विद्यालय नहरबालागंज का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय बलुहा, प्राथमिक विद्यालय प्राचीन उतरौला, कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल उतरौला व प्राथमिक विद्यालय टेढ़ीबाजार शिक्षामित्रों के सहारे संचालित किया जा रहा है।
कंपोजिट विद्यालय भगवतीगंज में 313, कंपोजिट विद्यालय विशुनापुर में 101, कंपोजिट विद्यालय आदर्श उतरौला में 102, प्राथमिक विद्यालय गोविंद बाग में 66, प्राथमिक विद्यालय बलुहा में 131, प्राथमिक विद्यालय प्राचीन उतरौला में 97, प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज (बालक)में 135 प्राथमिक विद्यालय नहरबालागंज में 81, कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल उतरौला में 84 व प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार में 173 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है जिन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है।