ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
बलरामपुर।
स्थानीय लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुुुुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू एवं गैसड़ी ब्लॉक प्रमुख जगदंबा सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय कोहरगड्डी के छात्र हेेमंत कुमार एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नावडीह की रूखसार ने प्रथम स्थान हासिल किया।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मनोहरापुर के छात्र शाकिर व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पोखर भिटवा की छात्रा रीमा को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह परिषदीय विद्यालयों के अन्य बच्चों ने भी लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी एवं खोखो प्रतियोगिता में भाग लिया।
अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्वेश्वर शरण शुक्ला, राम कपिल सैनी, संतोष त्रिपाठी, रामलाल, आलोक पाठक, मनोज विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा व राज कुमार वर्मा सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।