तीन वर्षों से अधर में अटका है महिला आईटीआई भवन निर्माण
बलरामपुर।
रेहरा बाज़ार के देवारीखेरा में तीन वर्षों से अधर में अटका है महिला आईटीआई भवन निर्माण। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं बजट के अभाव में परियोजना परवान नहीं चढ़ रही है। यूपी सरकार जिले के ब्लॉक रेहरा बाज़ार के देवारीखेरा में राजकीय आईटीआई खोलने के लिए बजट जारी किया गया था। यहां पर आईटीआई के भवन निर्माण के लिए 12.60 करोड़ रुपए की धनराशि अनुमोदित की गई है। भवन निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ को कार्यदाई संस्था के रूप में नामित किया गया है। रेहरा बाजार ब्लॉक के देवारीखेरा गांव में महिला आईटीआई का निर्माण पर कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएस को तीन अगस्त 2019 को 12.60 करोड़ की तुलना में एक करोड़ नौ लाख रुपए निर्गत किया गया था।
चहारदीवारी व भवन के नींव का काम के अतिरिक्त महिला आईटीआई निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है। रेहरा बाज़ार क्षेत्र के युवाओं को प्राविधिक शिक्षा देकर क्षेत्र के विकास का लक्ष्य अधर में है। शासन ने अति पिछड़े क्षेत्र देवारीखेरा में आईटीआई कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया।
तीन वर्ष बाद भी भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है। ऐसे में क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी व प्राविधिक शिक्षा नहीं मिल पा रही है। मजबूरन दूर-दराज का चक्कर काटना पड़ रहा है। क्षेत्र में प्राविधिक व तकनीकी शिक्षा सुलभ होती तो बच्चों का भविष्य बनता। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो बहुत दिए लेकिन किसी ने सार्थक पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने शीघ्र आईटीआई भवन देवारीखेरा का निर्माण पूरा कराने की मांग की है।