एक प्रधान व 91 सदस्यों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी
बलरामपुर। एक ग्राम प्रधान व 91 सदस्यों के रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपचुनाव की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है।
दावेदारों को 12 दिसंबर तक नामांकन पत्रों को दाखिल करने का मौका दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम श्रुति ने बताया कि जिले में एक ग्राम प्रधान व 91 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी सीटों के दावेदारों को 12 दिसंबर की सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक पर्चा दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है।
नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी। 14 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी और तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 20 दिसंबर को प्रात: आठ से सायं पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा और 21 दिसंबर को काउंटिंग कराई जाएगी।
उपचुनाव के सभी कार्यक्रम संबंधित ब्लॉकों पर कराए जाएंगे। डीएम ने जिले के सभी नौ ब्लॉकों के बीडीओ व एडीओ पंचायतों को उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया है।