आज सहकारिता मंत्री लेंगे कार्यक्रम स्थल का जायजा
बलरामपुर।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल हंसुवाडोल का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को एक दिन शेष बचे हैं। सहकारिता मंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील
हिन्दू युवा वाहिनी पचपेड़वा व गैंसड़ी ब्लाक के पदाधिकारियों ने बैठक की। मुख्य अतिथि नवीन विक्रम सिंह ने कहा कि हंसुवाडोल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दोनों ब्लाक से भी कार्यकर्ता भाग लेने जाएंगे। कार्यकर्ताओं के लिए 10 चारपहिया वाहन की व्यवस्था की गई है। ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल ने पदाधिकारियों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी। रामअवतार मौर्य, सुरजीत जायसवाल, विनोद विश्वकर्मा, गिरजेश चौधरी, रिकू चौधरी, संतोष गुप्त, रामदेव चौधरी, रामफेरन गौतम, रामधन, नानबाबू, विजय मौजूद रहे।
