एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 26 एटीएम कार्ड व एक तमंचा व 02 अदद कारतूस बरामद
जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में एटीएम बदलकर एटीएम के माध्यम से चोरी कर रुपया निकाल लेने की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऐसे अपराधियों की पहचानकर उनकी गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश श्री हेमंत कुटियाल पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 09.12.21 को एसबीआई ब्रांच वीर विनय चौराह थाना को0नगर बलरामपुर के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 26 एटीएम कार्ड बरामद किया गया । उक्त के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तः-
वंशू उर्फ प्रदीप तिवारी पुत्र अर्जुन तिवारी नि0 विरमापुर थाना इटियाथोक गोण्डा
अनावरित अभियोगः-
1- मु0अ0सं0 317/21 धारा 379,420 भादवि बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि थाना को0नगर बलरामपुर।
2- मु0अ0सं0 398/21 धारा 420 भादवि,66(c) IT AcT थाना उतरौला जनपद बलरामपुर।
पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0सं0 321/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर बलरामपुर।
अपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0स0 353/20 धारा 418/420 थाना उतरौला जनपद बलरामपुर।
2- मु0अ0स0 354/20 धारा 3/25 थाना उतरौला जनपद बलरामपुर।
बरामदगीः-
1- 26 अदद चोरी के एटीएम कार्ड जिसमें से थाना कोतवाली नगर के एक घटना से संबंधित तथा थाना उतरौला के एक घटना से संबंधित है, शेष बरामद एटीएम के संबंध में जांच जारी है।
2- एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर।
गिरफ्तारी टीमः-
1- उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार यादव
2- उ0नि0 श्री सैय्यद खादिम सज्जाद
3- हे0का0 रवीन्द्र पताप सिंह
4- का0 गौतम यादव