दो ग्राम पंचायतों में खुले आसमान के नीचे होती हैं बैठकें
बलरामपुर।
तुलसीपुर तहसील के दो ग्राम पंचायतों में खुले आसमान के नीचे बैठकें कराई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांवों के पंचायत के भवन पुराने व जर्जर हो चुके हैं। पंचायत भवनों का मरम्मत कराने के लिए कई बार ब्लॉक के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र देकर जर्जर पंचायत भवनों की मरम्मत कराने की मांग की है।
ग्रामीण समीउल्लाह, बाबूलाल, राम प्रसाद, नसरूल्ला, नूरूल व अकरम आदि ने बीडीओ को सौंपे पत्र में कहा है कि तुलसीपुर ब्लॉक के पचपकड़ी व मैनहवा में पंचायत भवन काफी पुराने होने के चलते जर्जर हो चुके हैं। जुलाई में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने से पचपकड़ी गांव का पंचायत भवन ढह गया। मैनहवा के पंचायत भवन में बैठने लायक नहीं है। दोनों ग्राम पंचायतों में खुले आसमान के नीचे प्रधान व सदस्यों की बैठकें कराई जा रही है।
इन लोगों ने बीडीओ से दोनों ग्राम पंचायतों के बदहाल भवनों की मरम्मत कराने की मांग की है। बीडीओ तुलसीपुर संजय श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से बताया कि सचिवों को पंचायत भवनों के मरम्मत के संबंध में निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने दोनों ग्राम पंचायतों के सचिवालयों की शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।