बलरामपुर
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कल होगी बैठक
बलरामपुर।
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर प्रशासन की तरफ से 13 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम श्रुति करेंगी। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अफसरों के साथ गहन चर्चा करके रणनीति तैयार की जाएगी। शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ चारों सर्किल के सीओ, 13 कोतवाली व थानों के प्रभारी निरीक्षकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। बैठक में शामिल न होने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।