बोलेरो की टक्कर से पलटी कार, चालक घायल
बलरामपुर।
थाना गौरा क्षेत्र के जैतापुर-उतरौला मार्ग पर कार- बोलेरो के टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जनपद बस्ती के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बोलेरो चालक व साथ में बैठे मरीज को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वहीं दूसरी तरफ कार चालक फरार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गौरा चौराहा के रमवापुर कठेर निवासी 55 वर्षीय परमात्मा प्रसाद पुत्र रामतेज अपने भतीजे हरीश मिश्रा को जनपद बस्ती से लेने गए थे।
25 वर्षीय हरीश मिश्रा का ऑपरेशन जनपद बस्ती के अस्पताल में बीते मंगलवार को हुआ था। मरीज हरीश मिश्रा को लेकर परमात्मा प्रसाद बोलोरो वाहन से जैतापुर उतरौला मार्ग पर पहुंचे थे। उतरौला की तरफ से जा रही कार ने बोलोरो को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो पलट गया तथा परमात्मा प्रसाद का बाया पैर टूट गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े 100 नंबर वाहन में तैनात उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह ने सूचना मिलते ही एंबुलेंस बुलाकर घायल परमात्मा प्रसाद को बस्ती सरकारी अस्पताल में भेज दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बोलोरो वाहन चालक तथा मरीज हरीश मिश्रा को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। थाना गौरा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की सूचना है जांच करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
