बलरामपुर

बलरामपुर में प्रधानमंत्री का दौरा

बलरामपुर।

बलरामपुर जिला के हसुवाडोल ग्राम में भारतीये जनता पार्टी की जनसभा दिनांक 11:12 ,2021 को हुई संपन्न, लगभग 50 लाख से अधिक भीड़ रही उपस्थित, 40 वर्षों से संबंधित अधूरा सरयू नहर परियोजना भारतीय जनता पार्टी के सरकार में 4 वर्षों में हुआ पूर्ण 9800 करोड़ की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना राष्ट्र को समर्पण, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बलरामपुर जिला के हंसुवाडोल ग्राम में प्रधानमंत्री जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए दिनांक 11:12 ,2021 को बताया सरयू नहर परियोजना राष्ट्र के हित के लिए है और राष्ट्र को समर्पित इस सरयु नहर परियोजना के अंतर्गत नव जिला के किसानों को लाभ मिलेगा यह योजना सरकार की बहुत ही बड़ी योजना है।

इस योजना में किसान को सुखा काल में खेत की सिंचाई के लिए पानी की विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी उक्त सरयू नहर परियोजना से जुड़े लाभवनतित जिला निम्न हैं बलरामपुर ,गोंडा, बहराइच, बस्ती ,सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर ,कुशीनगर, श्रावस्ती ,इन9 जिलों को सरयू नहर परियोजना से जोड़ा गया है और इस परियोजना के लाभ से किसान हमेशा खुशहाल रहेगा और दृढ़ निश्चय रहेगा प्रदेश में खेतों को सूखे से बचाने के लिए यह सरयू नहर परियोजना रामबाण साबित होगा और बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा, यह सरजू नहर परियोजना जो 40 वर्षों से संबंधित और दूसरे सरकारों में अधूरा पड़ा था उसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 4 वर्षों में पूर्ण करके दिखाया जिससे जिलों में किसानों में खुशहाली व अमन चैन फैल चुकी है उक्त जनसभा में प्रदेश के हर जिले से आए लगभग 50 लाख से अधिक भीड़ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बातों को सुनने के लिए हसुआ डोल ग्राम में भारी भीड़ में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button