बलरामपुर

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, बेदम हो गयी धूप

बलरामपुर।

दिसंबर का एक पखवाड़ा बीतने को है। रविवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। पछुआ हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई है। दिन भर खिली धूप भी हवाओं के आगे बेदम साबित हुई। आलम यह रहा कि लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए।

मौसम बदलने से रिक्शा चालकों, तीमारदारों व राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। चिकित्सकों ने गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। रात में ठंड और भी बढ़ने की बात कही जा रही है। अब तक प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। पारा अधिकतम 25 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सोमवार को भी मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना जताई जा रही है।

रैन बसेरा में लटक रहा ताला:

मौसम परिवर्तन से अस्पतालों में ठहरने वाले मरीजों के तीमारदारों की परेशानी बढ़ गई है। जिला महिला अस्पताल में बने रैन बसेरा में ताला लटक रहा है। ऐसे में तीमारदारों को ठिठुरकर रात गुजारनी पड़ती है। अलाव की भी व्यवस्था नहीं है। कमोवेश यही हाल जिला मेमोरियल अस्पताल का भी है। यहां इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। अलाव की व्यवस्था न होने से तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बुजुर्ग बरतें विशेष सावधानी:

जिला मेमोरियल चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक डा. रमेश पांडेय का कहना है कि बुजुर्गों व बच्चों की देखरेख में सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही से वह बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनना चाहिए। गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। ठंडी चीजे खाने से पहरेज करें। कोहरा पड़ रहा है। सुबह मार्निंग वाक पर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें। प्रदूषण की परत दिल के रोगियों के लिए मुसीबत बन सकती है। दिल के मरीजों को भोर में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरूरत पहनें।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button