बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से आक्रोश
बलरामपुर।
बजाज चीनी मिल इटईमैदा के किसानों को गत वर्ष के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से आक्रोश है। मिल से जुड़े किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर शीघ्र गत पेराई सत्र के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग की है। चीनी मिल गत वर्ष के बकाया गन्ना मूल्य का करीब 90 करोड़ रुपये दबाए है और किसानों से चालू पेराई सत्र का गन्ना भी खरीद रही है।
किसान विजय कुमार मिश्र, रामनरेश, चंद्रप्रकाश पांडेय, राम उजागर, देवता प्रसाद, राजाराम, बड़कऊ, दीनानाथ, दुखी राम, कौशल व दीपक आदि ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि गत पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सहालग का मौसम है। बच्चों के शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों पर पैसे खर्च हो रहे हैं। रबी के फसलों की बोआई भी की जा रही है। बच्चों के पढ़ाई की फीस व घर के खर्च को लेकर किसानों को कर्ज लेने की नौबत आ रही है।
मिल प्रबंधन ने क्षेत्र के किसानों का करीब 90 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। मिल प्रबंधन की तरफ से पिछले पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने के बजाय नए पेराई सत्र का गन्ना खरीदा जा रहा है।
क्षेत्रीय किसानों ने डीएम से बजाज चीनी मिल इटईमैदा से तत्काल गत वर्ष के पेराई सत्र का बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग की है। किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा ने किसानों को आश्वासन दिया कि बजाज चीनी मिल इटईमैदा उतरौला को किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाएगा।