नेपाली यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, 13 घायल
बलरामपुर।
बढ़नी से इंदौर जा रही नेपाली यात्रियों से भरी प्राइवेट बस राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रमवापुर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर एक गली में घुसकर पलट गई। बस में सवार कुल 40 में से 13 यात्री घायल हो गए। 10 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। नेपाल के रुपईडीहा अंतर्गत तिलोत्तमा गांव निवासी दीपक गौतम के सिर में गंभीर चोट आई है। हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायलों में 12 यात्री नेपाल व एक मध्य प्रदेश इंदौर का रहने वाला है।
देवीपाटन पुलिस चौकी प्रभारी आरके वर्मा ने बताया कि बस में सवार 40 यात्रियों में से अधिकांश लोग नेपाली थे। यह लोग बढ़नी से काम के सिलसिले में इंदौर जा रहे थे। कुछ यात्रियों को इंदौर से महाराष्ट्र के लिए बस बदलनी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस बहुत तेज रफ्तार में जा रही थी। रमवापुर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक सड़क पर खड़ा था। बस ने उस ट्रक को ओवरटेक करना चाहा। इसी दौरान सामने से बाइक आती दिखी। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बगल की गली में घुस गई। आगे जाकर पलट गई। दरवाजे की तरफ से पलटी बस में यात्री फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को सीधा कराया। पुलिस ने घायल यात्रियों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों की पहचान नेपाल के नवलपुर निवासी इंद्र बहादुर, पयुठान निवासी ऋषभ, रुपईडीहा के दीपक गौतम, औरंगाकाची के नीम बहादुर, पपड़ी रामपुर पाल्पा निवासी बासुदेव, दशरथ पांडेय, भीम बहादुर व इंदौर मध्य प्रदेश निवासी मुकुंद शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। नेपाल के लामाताल निवासी कदम रावत, पपड़ी पाल्पा के खार बहादुर व नारायण थापा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया कि बस को सड़क किनारे खड़ा करा दिया गया है। घायलों के उपचार के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
