परिवहन विभाग मे परिचालक के पद पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर पैसे लेकर कूट रचित संविदा नियुक्ति पत्र तैयार कर नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
परिवहन विभाग मे परिचालक के पद पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1,50,000 .00 (एक लाख पचास हजार) लेकर कूट रचित संविदा नियुक्ति पत्र तैयार कर नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह के 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा मे नियुक्ति फार्म , अभ्यर्थियो के फोटो लगे फार्म, संविदा पर नियुक्ति पत्र व एक लाख पन्द्रह हजार रुपये बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में परिवहन विभाग मे परिचालक के पद पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1,50,000 .00 (एक लाख पचास हजार) लेकर कूट रचित संविदा नियुक्ति पत्र तैयार कर नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह के 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा मे नियुक्ति फार्म, अभ्यर्थियो के फोटो लगे फार्म, संविदा पर नियुक्ति पत्र व एक लाख पन्द्रह हजार रुपये के साथ संजय कुमार दूबे प्र0नि0 थाना को0नगर तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा संतोषी माँ तिराहा थाना को0नगर बलरामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तः –
1.चन्द्र प्रकाश पुत्र बुधिराम चौधरी नि0ग्रा0 कल्याण पुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
2. आशीष शुक्ला पुत्र प्रेम चन्द्र शुक्ला नि0 मो0 भगवतीगंज सुहावपुल थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
अभियोगः-
1- मु0अ0सं0 324/21 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भादवि बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि थाना को0नगर बलरामपुर।
2- मु0अ0सं0 325/21 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भादवि बढ़ोत्तरी धारा 411भादवि थाना को0नगर बलरामपुर।
बरामदगीः
1- रूपया 1,15000.00 (एक लाख पन्द्रह हजार )नकद
2- 08 अदद फर्जी संविदा नियुक्ति प्रमाण पत्र
3. 03 अदद संविदा पर नियुक्ति के सम्बन्ध मे आवेदकगण का फोटो सहित फार्म
4. 112 सेट छपा हुआ फार्म
5. 01 अदद सफारी गाडी यू0पी063-यू-8999
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-श्री संजय कुमार दुबे प्र0नि0को0नगर
2- अपराध निरी0श्री विनय कुमार यादव
3- उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय
4- का0 बालेन्द्र प्रताप सिंह
5. का0 अनुराग मिश्रा
6- का0 विद्याराम