बलरामपुर

49 हजार युवाओं ने वोटर बनने का भरा आवेदन

बलरामपुर।

विधानसभा चुनाव में जिले के 49 हजार युवक-युवतियों को वोटिंग करने का मौका मिलेगा। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में वोटरों को जोड़ा गया है। ईपी व जेंडर रेशियो को भी दुरुस्त करने का सुझाव दिया गया है। साफ-सुथरी मतदाता सूची को तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा एसवीएस रंगाराव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की गहन समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम श्रुति ने बताया कि एक नवंबर से पांच दिसंबर तक चलाए गए अभियान में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48,900 युवक-युवतियों ने वोटर बनने के लिए आवेदन भरा है।

जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर वोटरों को बढ़ाने व अन्य कार्यक्रमों के लिए विशेष अभियान चलाए गए जिसमें निर्धारित तिथियों में सभी बीएलओ ने वोटरलिस्ट को दुरुस्त कराने में सराहनीय योगदान दिया है। जिले में 9607 लोगों ने प्रारुप-सात, 826 लोगों ने प्रारुप-आठ व 17 लोगों ने प्रारुप आठ ए भरा है।
मंडलायुक्त ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मूलभूत सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं की डाटा फीडिंग, बीएलओ व सुपरवाइजरों के कार्यों, शैडो एरिया, संवेदन व अतिसंवेदनशील केंद्रों के निर्धारण के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
तीनों तहसीलों के एसडीएम को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करके वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने, काटने व शिफ्ट करने के बारे में चर्चा करने का सुझाव दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राम अभिलाष, सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिद अहमद व मुन्ना लाल सहित तीनों तहसीलों के एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button