जागरुकता से तीन लाख लोगों की सेहत सुधारने पर फोकस
बलरामपुर।
सदर ब्लॉक के तीन लाख लोगों को सेहत सुधारने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए टीमें 10 दिनों तक 116 ग्राम पंचायतों में 24 मोबाइल वैन से लोगों को जागरूक करेंगी। टीमें नुक्कड़ नाटक सहित 12 गतिविधियां करके लोगों को शुद्ध पानी पीने के फायदे बताएंगी। राज्यमंत्री पल्टूराम ने शनिवार को सदर ब्लॉक परिसर में राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार लोगों को बेहतर संसाधनों को मुहैया कराने के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रख रही है। राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन के तहत प्रदेश सरकार ने लोगों को शुद्ध पानी का सेवन करने के लिए जागरूक करने का जिम्मा उठाया है।
सदर ब्लॉक की 116 ग्राम पंचायतों में 24 मोबाइल वैन 150 कर्मियों के साथ 12 प्रकार की गतिविधियां करके लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए जागरूक करेंगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने राज्यमंत्री को बताया कि नुक्कड़ नाटक सहित 12 प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से टीमें 10 दिनों तक ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों के मजरों में कार्यक्रम से लोगों को शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने के साथ-साथ स्वच्छता जागरूकता, आंगनबाड़ी स्वच्छता मेला व जल संचय करने के लिए बताएंगी।